spot_img
Friday, March 24, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeLifestyleTravelजोशीमठ में मीडिया ट्रायल पुष्कर सरकार की फजीहत करवाते अफसर

जोशीमठ में मीडिया ट्रायल पुष्कर सरकार की फजीहत करवाते अफसर

जोशीमठ में मीडिया ट्रायल पुष्कर सरकार की फजीहत करवाते अफसर

देहरादून जोशीमठ में मीडिया ट्रायल में खबर के बाद सरकार हरकत में नजर आ रही है पिछले कई दिनों में मीडिया जोशीमठ के मुद्दे को उठा रहा है समय रहते सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार का दखल जोशीमठ को बचाए जाने की दिशा में काम कर रहा है लेकिन हकीकत को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है लोगो को अपनी सुरक्षा के साथ साथ उचित प्रबंध नहीं होने के चलते अफसर सरकार के लिए मुसीबत का सबक बन गए।

सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने समय रहते मौके की नजाकत को भाप लिया जिसके बाद हरकत में आई सरकार के मुखिया एक्टिव हुए तो ग्राउंड जीरो पर अफसरों को भी वर्क आउट करना पड़ा जिसका नतीजा राहत बचाव कार्यों के रूप में देखा जा रहा है सियासत को जोशीमठ से दूर रखने की जरूरत है ताकि बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों को किसी तरह का कोई राजनैतिक दवाब नही झेलना पढ़े।

फिलहाल जोशीमठ अपने को बचाए रखने की कोशिश में है देखना होगा सियासत क्या गुल खिला कर राजनेता सरकार का साथ देते नजर आएंगे या नही क्योंकि जिस तरह से लगातार मीडिया ट्रायल के माध्यम से हर कोई जोशीमठ को लेकर विचलित करने वाली खबरों को परोस रहा है लेकिन सरकार का सूचना तंत्र ऐसी खबरों पर खामोशी ओढ़े है।

सरकारी प्रेस नोट के अनुसार जोशीमठ में क्या क्या अपडेट है उसको भी पढ़ लेते है सचिव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आपदा राहत कार्यो की जानकारी दी हितधारकों का सरकार रखेगी पूरा ध्यान आपदा राहत के तक प्रत्येक परिवार को तत्कालिक रूप से 1.50लाख की अंतरिम सहायता दी जाएगी सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने प्रेस वार्ता करते हुए जोशीमठ आपदा को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया।

उन्होंने कह कि जोशीमठ में अभी तक दो होटल जो भूधंसाव के कारण लटक गए है उनको डिस्मेंटल करने का आदेश किया गया है क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है। इसके अलावा अभी किसी का भी भवन नही तोडा जा रहा है।

भूधंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। असुरक्षित भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी विस्थापन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें 50 हजार रूपये घर शिफ्ट करने तथा 1 लाख रूपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा।

सरकार लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दे रही है। जो लोग किराए के घर पर जाना चाहते है उनको 6 महीने तक 4 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जा रहज है।

इससे पूर्व उन्होंने हितधारकों एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट किया कि भूधंसाव से जो भी यहां पर प्रभावित हुए है उनको मार्केट दर पर मुआवजा दिया जाएगा। मार्केट की दर हितधारकों के सुझाव लेकर और जनहित में ही तय किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण 723 भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें दरारें आयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत आजतक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया है।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!