जिम में नज़र आई युवतियां फिर देखिए हुआ क्या Jim Dehradun Youth Girls देहरादून उत्तराखंड के देहरादून में सौंदर्य के प्रतियोगिता मिस टीन उत्तराखंड के आयोजन में जिम पर खूबसूरत युवितयों ने अपने प्रतिभा का हुनर मंच पर दिखाया इम्बेलिस टैलेट मैनेजमेंट की निर्देशक ख्याति शर्मा ने बताया की हर साल इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमे उत्तराखंड के हर ज़िले से अपने टैलेंट को एक मंच पर लाया जाता है जिसमे बाद इसमें जीत जाने वाली युवतियों को बढ़े मंच पर जाने का मौका दिया जाता है
उत्तराखंड में इम्बैलिस टैलेट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित सौंदर्य के प्रतियोगिता मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन मॉउट स्ट्रॉग जिम में किया गया प्रतियोगिता में राज्य की विभिन्न जगह से पहुंची सौंदर्य से भरी सुन्दरियों ने भाग लिया है, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर पोडी व अन्य जगहों से खूबसुरत युवतियों ने अपने सौंदर्य की छटा बिखेरी
ग्रुमर कपिलगोरी, वाक ट्रेनर रिधीमा, जिम ट्रेनर अनूप के साथ मिस इंडिया टीन एशिया पैसेफिक 2021 निहारिका सिंह, इम्बेलिस टैलेट मैनेजमेंट की निर्देशक ख्याति शर्मा व मैमेजमेंट टीम से अमन कुमार व रोहन कुकरेजा मौजूद रहे इस इवेंट की खास बात यह रही कि युवतियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का उत्कृष्ट : प्रदर्शन किया, अनेक क्षमताओं के प्रदर्शन के आधार पर जज विजेता के नाम की घोषणा 15 जनवरी फाइनल वाले दिन करेगे