Homeराष्टीयउपराष्ट्रपति चुने गए जगदीप धनखड़ मार्गेट अल्वा को हराया

उपराष्ट्रपति चुने गए जगदीप धनखड़ मार्गेट अल्वा को हराया

देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को हुए मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विजयी घोषित हुए हैं. उनका मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से था. धनखड़ को जहां 528 वोट मिले, वहीं अल्वा को सिर्फ 182 वोट से संतोष करना पड़ा, जबकि 15 वोट अमान्य करार दिये गए. लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘सुबह 10 बजे से शुरू हुआ चुनाव शाम 5 बजे तक चला
उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा है मार्गेट अल्वा के चुनाव हारने के बाद विपक्ष की असलियत उपराष्ट्रपति के चुनाव में सामने आई है। जगदीप धनखड़ देश के उन नेताओं में शुमार हो गए हैं जो गरीबों के लिए काम करते हैं उनके विधानसभा क्षेत्र में फ्री में इंग्लिश कोचिंग सेंटर चलाने का भी अनुभव है इसके साथ ही गरीबों के लिए उनके द्वारा किए गए काम भी लोगों को पसंद आते हैं जयदीप धनगर का राजनीतिक सफरनामा पुराना है उन्होंने विधायक से चुनाव की शुरुआत की और वह गवर्नर और मंत्री जैसे पदों पर भी सुशोभित रहे हैं अब देश के उपराष्ट्रपति पद पर उनको चुना गया है।

लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह मैं उनके विजय होने का चुनावी परिणाम घोषित किया आपको बता दें उत्पल कुमार सिंह उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद पर रह चुके हैं इन दिनों वह केंद्र सरकार में मौजूद हैं देशभर में उपराष्ट्रपति के चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ उनके सहयोगी दलों में खुशी की लहर है वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेश के साथ-साथ दूसरे दलों मे हार का गम देखा जा रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!