spot_img
Tuesday, October 15, 2024
HomeDehardun15 आईपीएस बदले कई जिलों के एसएसपी पर आईपीएस ताजपोशी

15 आईपीएस बदले कई जिलों के एसएसपी पर आईपीएस ताजपोशी

देहरादून उत्तराखंड में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है कई जिलों के पुलिस कप्तान हटाकर उनकी जगह आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग मिली है उधम सिंह नगर के आईपीएस अफसर जिला कप्तान सहित बागेश्वर, टिहरी,चमोली सहित कई अफसरों के विभाग भी बदले गए है

पुलिस विभाग में कई जिलों में पुलिस कप्तान बदले जाने की कसरत कई दिनों से चल रही थी उधम सिंह नगर जिला से लेकर टिहरी बागेश्वर चमोली जिले में पुलिस वर्किंग का अच्छा रिस्पोंस नही देखा जा रहा था सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महकमे को लेकर बीते दिनों समीक्षा की थी जिसके बाद तय हो गया था कुछ जिलों के पुलिस कप्तान से बदले जाएंगे

उधम सिंह नगर जिले के नए एसएसपी मणिकांत मिश्र को ताजपोशी मिली है वो केदारनाथ में एसडीआरएफ में बेहतर काम कर चुके है उनको बड़ा जिला मिलने की काफी समय से उम्मीद लगाई जा रही थी टिहरी जिले से नवनीत भुल्लर को हटाकर उनको एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है जबकि कुछ जिलों में तेज आईपीएस भेजकर कानून का इकबाल बुलंद किए जाने को आईपीएस अफसरों को भेजा गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments