Homeउत्तराखंडगैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी दो गिरफ्तार आईपीएस अजय सिंह...

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी दो गिरफ्तार आईपीएस अजय सिंह अपराध मुक्त करते हरी का द्वार

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी दो गिरफ्तार आईपीएस अजय सिंह अपराध मुक्त करते हरी का द्वार

 

रंगदारी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा, मोबाइल सहित 02 को दबोचा हरिद्वार पुलिस की करवाही पर कारोबारी लोगो ने पुलिस का आभार जताया है आईपीएस अजय सिंह हरिद्वार में जिले की कमान संभाले जाने के बाद अपराध मुक्त धर्म नगरी हरिद्वार किए जाने की मुहिम में लगातार जुटे हुए है

हार्डवेयर व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से मिली थी धमकी जिसके बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने आईपीएस अजय सिंह के निर्देश पर करवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनो अपराधी है  फिरौती मांगने को लेकर थाना रायवाला में भी दर्ज हैं दो मुकदमें

SSP अजय सिंह के आदेश पर गठित की गई थी स्पेशल पुलिस टीम जिसके कुशल निर्देशन पर पुलिस ने अपराधी दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए कारोबारी लोगो में किसी भी तरह का कोई भय नही नजर आए इसको लेकर पुलिस टीम का गठन करते हुए अपराध मुक्त हरिद्वार किए जाने में एक और बड़ी करवाही को अंजाम दिया गया है

पुलिस को जांच में पता चला है दोनों अभियुक्त अक्सर साथ छलकाते हैं जाम, एक छठवीं की पढ़ाई के दौरान घर से भागा तो दूसरा है दसवीं फेल दोनो लंबे समय से हरिद्वार में अपराध को अंजाम दिया करते थे

ताजा मामला कारोबारी से जुड़ा होना का है धमकाकर बड़ी रकम ऐंठने के लिए हार्डवेयर व्यापारियों को किया था टारगेट जिसके बाद पुलिस ने हरिद्वार में गुंडई के लिए कोई स्थान नही, गलती से भी हिम्मत की तो जाना होगा जेल की मुहिम को चला कर दोनो को गिरफ्तार किया है अपराध मुक्त हरिद्वार किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार आईपीएस अजय सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रहे उनका साफ कहना है हरिद्वार में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नही यहां सिर्फ तीर्थ यात्री सुरक्षित यात्रा के लिए अच्छा संदेश लेकर जाए यही उनका प्रयास है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी को धमकाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने सम्बन्धी प्रकरण का एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित स्पेशल पुलिस टीम ने सफल खुलासा करते हुए दो युवकों को कॉल व टेक्स्ट मैसेज करने के लिए प्रयुक्त मोबाइलों समेत दबोचा।

दिनांक 09/03/2023 को फोन कॉल से धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली हरिद्वार में दर्ज मु0अ0सं0 189/2023 धारा 384/506 में चल रही विवेचना के बीच व्यापारी को पुनः 2 जून की शाम को नए नम्बरों से टेक्स्ट मैसेज से धमकी मिलने के साथ ही उक्त दोनों नम्बरों से (उसी प्रकार पहले कॉल, बाद में टेक्स्ट मैसेज) रायवाला के दो व्यापारियों को धमकी दी गई थी। जिस सम्बन्ध में थाना रायवाला में भी अलग-अलग मुकदमें दर्ज हैं।

गठित स्पेशल टीम ने फोन कॉल/मैसेज करने के लिए प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर की CDR का गहनतापूर्वक अवलोकन कर इलेक्ट्रॉनिकली अन्य कई बातों का ध्यान रखते हुए साथ ही साथ फील्ड में अपने मुखबिरों का जाल बिछाते हुए अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार व गोविंद बाबा को हिरासत में लेकर मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया।

विवेचना के दौरान पता चला है कि अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार विलासपुर छत्तीसगढ स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से पढ़ाई के दौरान छठवीं कक्षा में भागकर हरिद्वार आ गया था। इस दौरान घाटों पर गोताखोरी करने व गंगा ढूंढने के वह अन्य गोताखोरों को मिले स्वर्ण अथवा चांदी के आभूषण आदि को तुरंत खरीदकर आगे बेचने के उसके काम के कारण उसका नाम छोटा सुनार पड़ा। अन्य अभियुक्त गोविंद बाबा निर्धन निकेतन विद्यालय से दसवीं फेल होकर अस्थाई चाय की दुकान चलाता है।

अक्सर एक साथ शराब पीने के दौरान दोनों अभियुक्तों ने रंगदारी मांगने का प्लान तैयार किया। थोक विक्रेता के पास मोटी रकम आने की जानकारी होने पर अभियुक्तों ने फिरौती में मोटी रकम हासिल करने के लिए पहले हरिद्वार निवासी हार्डवेयर व्यापारी की दुकान के बोर्ड से उसका नम्बर लिया और रायवाला निवासी व्यापारियों के दुकान के बोर्ड पर नम्बर अंकित न होने पर उनके द्वारा संचालित स्कूल से नम्बर प्राप्त कर तीनों नम्बरों पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर चौथ मांगी।

अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मुकदमें-
1- मु0अ0सं0 189/ 2023 धारा 384, 506 IPC, चालानी थाना को0नगर हरिद्वार, वादी- हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी
2- मु0अ0सं0 84/2023 धारा 384 IPC, चालानी थाना रायवाला देहरादून, वादी- अरविंद कुमार संचालक जुगरान हार्डवेयर हरिपुर कला
3- मु0अ0सं0 85/ 2023 धारा 384 IPC, चालानी थाना रायवाला देहरादून, वादी- प्रेम लाल शर्मा प्रॉपर्टी डीलर (पूर्व प्रधान हरिपुर कला)

1- वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार पुत्र कैलाश चंद निवासी हरिपुर कला रायवाला
2- गोविंद बाबा पुत्र महाकाल गिरी निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!