देहरादून उत्तराखंड में बड़े अफसरों की तबादला होने की चर्चा के बीच सरकारी अफसरों की नजर बनी हुई है उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार दस बजे सचिवालय पहुंचे तो तबादलो को लेकर कई तरह की चर्चा होती रही दोपहर तक पुलिस विभाग से एक महिला अफसर को दूसरी जगह भेजा गया
एसपी int तृप्ति भट्ट को हटाया गया है उनको पीएसी भेजा गया,
प्रदीप राय बने नए एसपी int,
खुफिया विभाग में और भी फेर बदल की तैयारी की खबर है