India Breaking News Latest Hindi News Indian विधानसभा चुनाव में मौजूदा सीटें बरकरार रखेंगे महायुति के घटक दल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं। इसे लेकर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, आगामी चुनाव में महायुति गठबंधन के सभी घटक दल अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों को बरकरार रखेंगे।
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं। अजित पवार ने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों को बरकरार रखेंगीं।
अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव जरूरी होगा, तो सभी पार्टियां इसके लिए तैयार हैं। सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय कर दिया जाएगा।