उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आज सुबह एक गुलदार ने मंदिर जा रहे व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला पौड़ी जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर पर स्थित गजल्ड गांव का है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र नौटियाल (42) सुबह करीब 7:30 बजे, गांव के ही पास स्थित शिवालय पर पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उनपर हमला कर दिया।
इस पूरी घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने वन विभाग और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटनास्थल पर पहुंची एक महिला ने आरोप लगाया कि घटना के 4 घंटे बाद भी कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा, जबकि जिला मुख्यालय से गांव की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है ।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। करीब चार घंटे बाद जब बीजेपी विधायक राजकुमार पोरी मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मामला बढ़ा तो अब डीएम स्वाती भदौरिया मौके पर पहुंच गई हैं और लोगों से शव को उठाने की अपील कर रही हैं।
विधायक के आगे लगे धामी सरकार मुर्दाबाद के नारे
घटना के करीब 4 घंटे बाद जब बीजेपी विधायक राजकुमार पोरी मौके पर पहुंचे तो, लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान लोगों ने खूब हंगामा किया, लोग वन मंत्री मुर्दाबाद के साथ ही धामी सरकार मुर्दाबाद की नारेबाजी करने लगे। लेकिन विधायक सिर्फ सबको देखते रहे और लोगों से शांत होने की अपील करते रहे।
इस दौरान विधायक के पास ही खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि हमारे विधायक के कहने के बाद भी डीएम तक मौके पर नहीं पहुंचीं हैं ये कैसे विधायक हैं, साथ ही उसने कहा कि विधायक जी भी कुछ नहीं कर सकते हैं वो असहाय हैं। काफी देर तक चले इस विरोध के बाद डीएम मौके पर पहुंचीं जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
महिला का आरोप- वन विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहा
इस दौरान ये एक महिला ने कहा- ये जंगलात वाले बस कहते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, बेचारा गरीब व्यक्ति गाय बच्ची पालकर अपना भरण पोषण कर रहा था और आज बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया। कैसे लोग गांव में अपनी गाय बच्छी पालेंगे। सरकार को सभी आदमखोर गुलदारों को मारने का ऑर्डर देना चाहिए।


