देहरादून IMA POP Passing Out Parade Of Indian Military Academy भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से आज शनिवार को 288 युवा अफसर देश की सेना का अंग बन गए। जिसमे अलग-अलग आठ मित्र देशों के 89 कैडेट्स भी भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास आउट हुए। शनिवार को पासिंग आउट परेड की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह सलामी ली।
अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह छह बजे से शुरू हुई थी। परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 377 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हुए। इनमें 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले।
89 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालद्वीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान व तंजानिया की सेना के अभिन्न अंग बने। इसके बाद सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64,145 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2,813 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पिपिंग सेरेमनी में अपनों के कंधो पर बैच लगाकर खुशी का इजहार करते हुए देखे गए इस दौरान देश भक्ति के गीतों से भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) गुँजी रही भारतीय सेना के गीत ,कदम कदम बढ़ाये जा ने नए सैन्य अफसरों में एक नयी ऊर्जा का संचार कर दिया हर साल दो बार भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देश को नए अफसर देता है