शाहरुख खान का 2 नवंबर को 60वां बर्थडे है और देश-विदेश से फैंस भारी संख्या में ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा हो गए हैं, जबकि वहां रेनोवेशन चल रहा है। शाहरुख ने फैंस को हिंट दिया था कि वह मिलने आएंगे और उसी दीदार के इंतजार में फैंस हैं।
शाहरुख खान का 2 नवंबर को 60वां बर्थडे है और फैंस जश्न में डूब गए हैं। वो आधी रात को किंग खान के बर्थडे मनाने के लिए ‘मन्नत’ के बाहर जमा हो गए हैं, जबकि वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है। शाहरुख अभी कहीं और रह रहे हैं, पर उनके खास दिन को एक्स्ट्रा-स्पेशल बनाने के लिए देश के कोने-कोने से फैंस ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि शायद आधी रात को शाहरुख खान का दीदार होगा।
यूएई, नेपाल और इंडोनेशिया से फैंस ‘मन्नत’ पहुंच चुके हैं। उनके हाथों में शाहरुख खान के नाम के पोस्टर हैं। कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें फैंस ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान’ और उनका नाम चिल्ला रहे हैं। उन्हें अब शाहरुख के आने का इंतजार है।



