spot_img
Wednesday, March 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेहरादूनलीला में कांड किंगफिशर में चलता जिस्म का कारोबार

लीला में कांड किंगफिशर में चलता जिस्म का कारोबार

लीला में कांड किंगफिशर में चलता जिस्म का कारोबार

देहरादून होटल लीला में अनैतिक कामों की लीला को अंजाम देने पर देहरादून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है देहरादून शिक्षा के क्षेत्र में सबसे फेमस जगह है ऐसे में देहरादून होटलों में कई तरह की अनैतिक लीलाओं का खेल भी बखूबी खेला जाता है देहरादून के होटल किंगफिशर और लीला में अनैतिक कामों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है

 

अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल संचालक गिरफ्तार व एक पीड़ित महिला को किया रेस्क्यू , चेकिंग के दौरान दो होटल अवैध गतिविधियां/ अनियमितता मिलने पर सीज

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया हैं। निर्देशों के अनुपालन में श्पुलिस अधीक्षक अपराध व  पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निर्देशन में AHTU देहरादून की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में मुखबिर तन्त्रो के माध्यम से पतारसी – सुराग रसी की जा रही थी। दिनांक 16 मार्च 2023 को विभिन्न सूचना माध्यम व मुखबिर खास के द्वारा कुछ होटलों में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

 

प्राप्त सूचना के आधार पर गोपनीय जानकारी की गई तो हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला के संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को सेक्स सर्विस उपलब्ध कराये जाने की जानकारी मिली, जिस पर 16/03/23 की रात्रि में AHTU टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को साथ लेकर होटल लीला पर दबिश दी तो होटल संचालक, एक महिला के साथ मिला, तथा मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।

 

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह तलाकशुदा है और उस पर चार बच्चों की जिम्मेदारी होने व आर्थिक तंगी के कारण मजबूरी में जब होटल संचालक द्वारा उसे सेक्स सर्विस देने के बदले अच्छे पैसे देने की बात कही तो मजबूरी में उसके द्वारा हामी भर दी और काफी समय से होटल संचालक के बुलाने पर होटल में आए ग्राहकों को यह सर्विस दे रही थी, मौके से पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त होटल को सील किया गया।

पूछताछ का विवरण – पूछताछ में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की होटल लीला के संचालक भरत सिंह द्वारा उक्त होटल लीज पर लिया गया था तथा फ्लाईओवर के नीचे होने के कारण ग्राहको की कमी रहती थी, इस कारण उसने होटल के कमरे अनैतिक देह व्यापार के लिए देने शुरू कर दिए। होटल में ग्राहक आने व उनके द्वारा सेक्स सर्विस की डिमांड करने पर संचालक द्वारा संपर्क में आई महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों को सर्विस दी जाती थी, व ग्राहकों से पैसा लेकर उसका कुछ हिस्सा सर्विस देने वाली महिला को दिया जाता था।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

*1- भरत सिंह पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह निवासी ग्राम हरगांव पोस्ट ऑफिस व तहसील आदिबद्री जनपद चमोली हाल पता 4 विष्णु विहार निकट रेलवे क्रॉसिंग थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून , उम्र 46 वर्ष ( संचालक)*

*रेस्क्यू की गई महिला – 01, उम्र 34 वर्ष।*

*बरामदगी* – 01 मोबाइल फोन एवं 7 आपत्ति जनक सामग्री व 01 विजिटर रजिस्टर

*रेड एंड रेस्क्यू टीम*
*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 मनमोहन सिंह नेगी प्रभारी एएचटीयू देहरादून
2- म0उ0नि0 अनीता नेगी एएचटीयू
3- हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार एएचटीयू
4- कां0सहदेव त्यागी एएचटीयू
5- कांस्टेबल देवेंद्र सिंह एएचटीयू
6- मo कांo रैना एएचटीयू

*थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम*

1. थानाध्यक्ष उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा
2.का0 हेमवती बहुगुणा

सहारनपुर रोड पर स्थित होटल किंगफिशर पर अवैध क्रियाकलापों की सूचना पर AHTU व कोतवाली पटेलनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान होटल संचालक द्वारा होटल में अनियमितताएं बरते जाने पर संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उक्त होटल को बंद कराया गया।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!