spot_img
Saturday, June 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेहरादूनहैलमेट मैन ऑफ इण्डिया देहरादून की सड़को पर पकड़ ली मशाल

हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया देहरादून की सड़को पर पकड़ ली मशाल

हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया देहरादून की सड़को पर पकड़ ली मशाल

मशाल यात्रा में सभी ले ली शपथ सड़क पर बेवजह मौत से बेहतर हेलमेट पहनना स्वीकार करुंगा

श्मशान घाट पर लास न जले इसलिए रोज सड़कों पर मशाल जला रहा हूँ- हेलमेट मैन, राघवेन्द्र कुमार

सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में दिनांक 17/03/2023 से हेलमेट के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान में आज *दिनांक 18/03/2023* को हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र कुमार द्वारा यातायात पुलिस / थाना पुलिस के साथ संयुक्त रुप से एफआरआई / थाना प्रेमनगर / पुलिस लाईन में हेलमेट के प्रति जागरुकता कार्यक्रम किये गये जिसमें उपस्थित सभी आमजन को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहनने तथा उसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी है । उक्त अभियान में ISI मार्क के *लगभग 125 हेलमेट भी वितरित* किये गये । उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण अकारण होने वाली मृत्यु को रोकना तथा उसके प्रति जागरुक करना है ।

उक्त जागरुकता कार्यक्रम में निर्धारित रुपरेखा के अनुसार *श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून* के निर्देशन में *मशाल यात्रा निकाले जाने हेतु सांय 18.00 बजे घण्टाघर पर 200 पुलिस कर्मियों एवं माउण्टेंट पुलिस (अश्व दल) एकत्रित हुए । उक्त मशाल यात्रा शाम 6.30 बजे घण्टाघर से प्रस्थान होकर पल्टन बाजार की ओर निकाली गयी ।

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने सड़क हादसों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है. शाम होते ही सड़को पर मशाल लेकर निकल जाते है इनके साथ सैकड़ों युवा की टीम भी होती है । उक्त मशाल यात्रा में हैलमेट मैन के साथ जनपद देहरादून पुलिस भी मशाल जला रही हैं । हेलमेट नहीं पहनने से दुर्घटना में सिर में चोट आने पर मौत की घटना अधिक होती है इससे हेलमेट को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए नहीं अपनी जान की सुरक्षा के लिए अवश्य पहनना चाहिये ।

उक्त मशाल यात्रा में अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात तथा  राघवेन्द्र सिंह, हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया, निरीक्षक यातायात / सीपीयू एवं अन्य 200 से अधिक पुलिस कर्मिंयों के साथ-साथ अश्व दल भी शामिल रहे । उक्त मशाल यात्रा का आमजन में सकारात्मक संदेष प्रसारित हुआ है जिसकी आमजन द्वारा भी सराहना की गयी ।

लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए हैलमेट मैन किताब के बदले जगह-जगह सड़कों पर फ्री हेलमेट बांट रहे है. सड़क सुरक्षा अभियान को मज़बूती देने के लिये उक्त हैलमेट मैन अपना घर तक बेच चुका है. इनके जीवन का बस अब एक ही मकसद है कि उसके दोस्तक की तरह किसी अन्यद की जान हेलमेट ना पहनने के कारण न जाए, हैलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार के उक्त अभियान में यातायात पुलिस देहरादून विगत वर्ष से सम्मिलित होकर सक्रिय रुप से कार्य कर रही है ।

यातायात पुलिस देहरादून द्वारा उक्त हैलमेट मैन के साथ विगत वर्ष से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 500 से अधिक हैलमेट वितरित कर चुकी है । यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा समय-समय पर उक्त हैलमेट मैन को जनपद देहरादून में आमन्त्रित किया जाता रहेगा -अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!