हरियाणा में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले को लेकर सरकार ने कड़े निर्देश देते हुए अपराधी को पकड़े जाने का फरमान जारी किया है देश भर में वायरल हुई खबर के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा, ‘DSP तावडू (नूंह) सुरेंद्र सिंह जी की हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
हरियाणा सरकार की तरफ से मृतक परिजनों को पचास लाख रूपए देने की बात कही गयी है जबकि हरियाणा पुलिस भी परिजनो को मदद के लिए आगे आयी है खबर है परिजनों को पुलिस सहायता के रूप में पचास लाख रूपए देंगे हरियाणा सरकार के ग्रह मंत्री अनिल विज की तरफ से मीडिया को जारी किये गए बयान के बाद कहा हरियाणा सरकार ‘DSP तावडू (नूंह) सुरेंद्र सिंह के परिजनों से साथ खड़ी है परिजनों को पचास लाख रूपए सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जायेगा
हरियाणा पुलिस में सुरेन्द्र सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम का माहौल छा गया। सुरेन्द्र के छोटे भाई और ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर अशोक ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बातचीत हुई थी, उन्होंने बोला था कि जल्दी घर आऊंगा। बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र के दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है।
डेली Uttarakhand Hindi News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले