बुधवार को भाजपा मुख्यालय में हरिद्वार के एक क़द्दावर गुज्जर नेता रविन्द पनियाला(दो बार विधानसभा चुनाव लड़े ) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने भाजपा ऑफिस पहुंचे हरिद्वार के जिला पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों भाजपा में खासी उत्सुकता देखी जा रही है यही नहीं कुछ सीटों पर भाजपा में अपनी किस्मत आजमाने के लिए एक बार फिर से रविंद्र पनियाला ने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है रविंद्र पनियाला 2022 में खानपुर विधानसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.
पनियाला की यह घर वापसी मानी जा रही है लेकिन हरिद्वार के पंचायत चुनाव से पहले वहां के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना राजनीतिक मोर्चा संभाला हुआ है सूत्र बताते हैं कि पनियाला को भाजपा में वापस लाने के लिए रमेश पोखरियाल निशंक की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है ऐसे में हरिद्वार के पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा किसी भी कीमत पर कोई चूक नहीं करना चाहती इन दिनों रमेश पोखरियाल निशांक भाजपा में लगातार हरिद्वार जिले से लोगों की जॉइनिंग करवाते हुए देखे जा रहे हैं ऐसा माना जा रहा है कि वह हरिद्वार के जिला पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.
पनियाला की घर वापसी से भाजपा को मजबूती मिलेगी तो वही हरिद्वार के जिला पंचायत चुनाव की सजा भी पूरी तरह से बदलती हुई नजर आएगी बसपा के बड़े नेताओं में शुमार रविंद्र पनियाला एक बड़ा वोट बैंक हरिद्वार की सियासत में माने जाते हैं लेकिन अब भाजपा में उनकी वापसी हो गई है तो ऐसे में हरिद्वार के जिला पंचायत में इसका बेहतर प्रभाव पड़ेगा खबर यह भी थी कि भाजपा को ज्वाइन करने से पहले बसपा में अपने लोगों को टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की थी अपने कई करीबी लोगों को टिकट डलवाना चाहते थे लेकिन बसपा ने उनको टिकट नहीं दिया अब भाजपा में वापसी की है तो एक नया राजनीतिक समीकरण भी हरिद्वार की जिला पंचायत सीटों पर देखने को मिलेगा
हालांकि इसका राजनीतिक फायदा भाजपा को मिलता है यह भी देखने वाली बात है फिलहाल भाजपा में अपने कुनबे को बड़ा करने में हरिद्वार खासा सक्रिय देखा जा रहा है यहां आपसी गुटबाजी भी साफ तरह से नजर आती है लेकिन फिलहाल जिला पंचायत की सीटों पर चुनाव को लेकर भाजपा यहां फूंक-फूंक कर कदम रख रही है । इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री मा. डॉ रमेश पोखरियाल “ निशंक “ भी उपस्थित रहे