क्रिकेट पिच का ऑलराउंडर लाइफ में हुआ फैल नताशा हार्दिक हुए अलग

क्रिकेट पिच का ऑलराउंडर लाइफ में हुआ फैल नताशा हार्दिक हुए अलग

क्रिकेट पिच का ऑलराउंडर लाइफ में हुआ फैल नताशा हार्दिक हुए अलग क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पण्ड्या अपनी वाइफ से अलग हो गए उनके अलग होने को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही थी हार्दिक की लाइफ नताशा के साथ लम्बी नहीं चली चार साल बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को पत्नी नताशा से अलग होने का फैसला ले लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। वहीं, नताशा ने भी इसकी पुष्टि की। दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।

गुरुवार को स्टार ऑलराउंडर ने इंस्टा पोस्ट के जरिए नताशा से अलग होने की पुष्टि की। हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। चलिए जानते है कब कब हार्दिक विवादों में रहे उभरते खिलाडी हार्दिक की लाइफ में बड़ा फैसला लेने के बाद प्रोफाइल पर बड़ा असर देखने को मिलेगा

साल 2019 में हार्दिक पांड्या ‘कॉफी विद करण’ शो में अपने बयान के लिए काफी विवादों में आए थे। उस शो ने हार्दिक की छवि को बिगाड़ कर रख दिया था। 2019 तक हार्दिक को एक ऐसे क्रिकेटर के तौर पर देखा जाता था जो एक हमेशा स्टाइल और फैशन के कारण सुर्खियों में बना रहता था। ‘कॉफी विद करण’ टीवी शो में हार्दिक महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसके कारण वह फैन्स के निशाने पर आ गए थे। इसके बाद हार्दिक को ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापस बुला लिया गया था। ऐसा लगा रहा था कि हार्दिक का करियर बस यहीं समाप्त हो जाएगा। इस दौरान उनके परिवार वालों के भी कई बयान सामने आए थे। परिवार वालों का कहना था कि हार्दिक ने खुद को घर में बंद कर लिया था।

साल 2020 में हार्दिक एक बार फिर चर्चाओं में आए, लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में आने की वजह कुछ और थी। 2020 में एक जनवरी को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच के साथ सगाई की बात कबूल की थी। 2019 से 2020 यानी एक साल के अंदर विवादों में रहने वाले हार्दिक को नताशा के प्यार ने जिम्मेदार बना दिया। इसके बाद हार्दिक ने न सिर्फ क्रिकेट पर फोकस किया, बल्कि कई अहम मौके पर टीम को जीत भी दिलाई। इस दौरान वह चोट से भी जूझते रहे, लेकिन उन्होंने वापसी की और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया।

हार्दिक ने इंस्टा पर लिखा, “4 साल तक साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के लिए हित में है। यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था, क्योंकि हमने साथ मिलकर आपसी सम्मान और संगति का आनंद लिया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया। हमें अगस्त्य मिला है, जो हमारे दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा और हम सह-पालक होंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं। हम ईमानदारी से आपसे इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए समर्थन और समझ का अनुरोध करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *