हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेपाल के बॉर्डर से लेकर विधानसभा क्षेत्रों में हर घर अभियान को सफल बनाने के लिए खुद ही मोर्चे पर डटे हुए हैं पिछले 3 दिनों से वह कुमाऊं मंडल के चंपावत खटीमा और नेपाल बॉर्डर तक हर घर अभियान के तहत हर घर तिरंगा को मूर्त रूप देने में जुटे हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को जिस तरह से आगे बढ़ा रहे हैं उसे साफ जाहिर है कि उत्तराखंड सरकार के बीस लाख परिवारों तक हर घर तिरंगा अभियान से कहीं अधिक एक बड़ा जन अभियान उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है हर तरफ तिरंगे की पहली बार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देखी जा रही है.
15 अगस्त को ही अभी तक देश भर में तिरंगा नजर आता था लेकिन अब सड़कों से लेकर गांव देहात तक तिरंगा एक अभिमान का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है अगर देखा जाए तो राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर घर अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं और उनके साथ भाजपा का संगठन भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर स्वयं हिस्सा लेते हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री होने के बाद भी तमाम प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए इसे स्वयं का अभियान मान कर चलते हैं शायद यही वजह है कि युवाओं से लेकर हर वर्ग के बीच में धामी की पैठ मजबूती से आगे बढ़ रही है एक मुख्य सेवक के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल राज्य सरकार की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाता हुआ देखा जा रहा है बारहाल हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पुष्कर सिंह धामी की पहल से युवा वर्ग के साथ-साथ हर वर्ग इस अभियान को अपना स्वयं का अभियान मानकर आगे बढ़ रहा है जो लक्ष्य को राज्य में भेद चूका है.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिस तरह से पूरे देश भर में देशभक्ति की भावना जागृत हुई है वहीं उत्तराखंड देवभूमि में बाबा केदारनाथ बद्रीनाथ धाम में भी भारतीय सेना के जवानों ने तिरंगे को हर घर अभियान के रूप में मूर्त रूप देने का काम किया है पर्वतीय जिलों में भी तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता देखी जा रही है बच्चे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रभात फेरी को कर रहे हैं.
देश मैं देश भक्ति का नया संचार हर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के काल में हो रहा है ऐसे में हर भारतीय अपने इस अभियान को लेकर घरों में तिरंगा स्वयं ही फैला रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील कहा पूरे भारतवर्ष में एक बड़ा अभियान जुड़ा है ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर अभियान को लेकर इसकी सफलता के लिए लोगों से अपील की थी.