उत्तराखंड में फूल मस्ती पैक हुए होटल यहाँ विराजे बाबा बर्फानी Happy New Year 2023 Uttarakhand Hotel Booking
नया साल नयी उम्मीद के साथ मनाये जाने को लेकर हर कोई बेताब है ऐसे में उत्तराखंड की सुन्दर वादियों में आने का प्रोग्राम बना रहे है तो ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़े साथ में जरूर लेकर चले उत्तराखंड में मौसम की ठंडक नए साल से पहले 31 का जश्न मनाये जाने के समय बर्फ बारी होने के संभावना बनी हुई है कई होटल पूरी तरह पैक है जबकि ओली में कोई जगह खाली नहीं है मंसूरी नैनीताल सहित हिल एरिया पूरी तरह फूल में पहला मौका रहेगा जब फूल मस्ती के साथ लोगो की भीड़ पहाड़ो पर नज़र आने वाली है
क्रिसमस और 31 दिसंबर के जश्न के लिए औली पहुंचने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो यहां से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर बाबा बर्फानी के दर्शनों का कार्यक्रम भी जरूर बनाएं। यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही आध्यात्म की अनुभूति होती है।भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं। यहां बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरा हुआ है। टिम्मरसैंण में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं।
जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बर्फानी शिवलिंग के आकार में उभरते हैं।मलारी में सेना के चेक पोस्ट पर अपना नाम, पता व पहचानपत्र जमा करने के बाद भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं।