हंसराज रघुवशी शिवमय करेंगे शिव समागम देहरादून सावन महीने भगवान शिव की माँ गंगा के जल को लाने वाले शिव भक्तो के रंग से हरी का द्धार पूरी तरह शिवमय हो चूका है मंगलवार को हरिद्वार पुलिस ने शाम चार बजे से ॐ घाट पर शिव समागम में फेमस गायक हंसराज रंघुवशी अपने भजन से शिव भक्तो को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के साथ साथ शिव भक्त कावड़ियों से भी मिलेंगे हर साल कावड़ यात्रा में उत्तराखंड सरकार भोले के भक्तो पर पुष्प वर्षा करती है
कांवड़ मेला पूरी तरह चरम पर पहुंच चुका है और गंगा घाटों से लेकर हाईवे केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है। सोमवार को 62 लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगाजल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। आठ दिन के अंदर एक करोड़ 83 लाख 40 हजार कांवड़ियों की संख्या पहुंच गई है। 47 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया है और एक कांवड़िया डूबकर लापता हो गया।
धर्मनगरी में पैदल जाने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्या में कमी आई है तो डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हरिद्वार से जाने और आने वाले रास्तों पर डाक कांवड़ियों का कब्जा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोमवार की शाम छह बजे तक 62 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हुए हैं।