वन विभाग का “महंगा पौधा”, एक पौधे पर खर्च हुए ₹4,608!
हल्द्वानी। उत्तराखंड के वन विभाग की एक हालिया रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। बरेली रोड (हल्द्वानी) पर महज 1,060 पौधे लगाने में विभाग ने ₹48.85 लाख खर्च दिखाए हैं। यानी एक पौधे पर ₹4,608 का खर्च!
इस खुलासे के बाद वन विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।
हाईकोर्ट में दायर शपथपत्र से हुआ खुलासा
यह आंकड़ा जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान वन विभाग द्वारा हाईकोर्ट में पेश किए गए शपथपत्र में सामने आया। याचिकाकर्ता हिशांत आही ने याचिका में दावा किया था कि वर्ष 2024 में सड़क चौड़ीकरण के चलते जो पेड़ काटे गए थे, उनके बदले अभी तक क्षतिपूरक वनीकरण नहीं हुआ।
इस पर हाईकोर्ट ने जनवरी 2025 में निर्देश दिए कि तुरंत वनीकरण किया जाए। जवाब में विभाग ने दावा किया कि उन्होंने 8,301 मीटर लंबाई में पौधारोपण कर दिया है।
ट्री गार्ड का हवाला देकर बचाव में आया विभाग
डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, कुल खर्च में ट्री गार्ड (लोहे की जाल) लगाने का खर्च शामिल है। यही वजह है कि प्रति पौधे की लागत ज्यादा आई।
“पौधारोपण पूरी तरह से मानकों के अनुसार किया गया है। ट्री गार्ड की वजह से लागत बढ़ी है।“
— उमेश चंद्र तिवारी, डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग
महकमे में गुटबाजी और अफसरों का VRS
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग लंबे समय से अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी से जूझ रहा है। हाल ही में एक अफसर के VRS लेने के पीछे भी गुटबाजी को ही कारण माना गया।
प्रमुख सवाल उठते हैं:
- क्या वाकई पौधारोपण में इतना खर्च जायज़ है?
- क्या ट्री गार्ड की खरीद प्रक्रिया पारदर्शी थी?
- क्या विभाग की ओर से कार्य में गड़बड़ी की जांच होगी?