Friday, June 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunश्री गुरु राम राय दरबार साहिब के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट का मामला,...

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट का मामला, अमन स्वेडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट का मामला, अमन स्वेडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

देहरादून – श्री गुरु राम राय दरबार साहिब, झंडा साहिब देहरादून के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री साझा करने के मामले में अमन स्वेडिया नामक व्यक्ति के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। दरबार प्रशासन ने इसे धार्मिक भावनाएं भड़काने, मानहानि करने और सार्वजनिक अशांति फैलाने की साजिश बताया है, और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरबार के मुख्य व्यवस्थापक विजय गुलाटी की ओर से दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि अमन स्वेडिया ने 29 अप्रैल से 2 मई के बीच अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दरबार साहिब, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और श्री महंत देवेंद्र दास के खिलाफ कई आपत्तिजनक, भ्रामक और अपमानजनक वीडियो व पोस्ट साझा किए।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अमन स्वेडिया ने दरबार से जुड़े हनुमान अखाड़ा और हनुमान मंदिर को तोड़ने का झूठा आरोप लगाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने संस्था को ‘धर्म व्यापार’ कहकर समाज में भ्रम फैलाने और लोगों को भड़काने का प्रयास किया। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि उन्होंने दरबार प्रशासन पर रामलीला स्थलों को हटवाने का झूठा आरोप लगाया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दरबार प्रशासन ने ऐसे कृत्यों को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताया है।इसके अतिरिक्त, स्वेडिया ने फेसबुक पर सरकार से दरबार से जुड़े वित्तीय मामलों की ईडी और सीबीआइ जांच की मांग की और इंदिरेश हास्पिटल पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए। दो मई को साझा एक वीडियो में उन्होंने दरबार संगत को गुंडे और खालिस्तानी तक कह डाला, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया है।दरबार साहिब प्रशासन ने अमन स्वेडिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments