spot_img
Friday, March 24, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगरगुरूनानक देव जी छूआछूत अंधविश्वास और पाखण्ड से दूर रहे : रेखा...

गुरूनानक देव जी छूआछूत अंधविश्वास और पाखण्ड से दूर रहे : रेखा आर्य

गुरूनानक देव जी छूआछूत अंधविश्वास और पाखण्ड से दूर रहे : रेखा आर्य Gurunanak Dev Ji Rudarpur Gurudwara Rekha Arya रुद्रपुर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जनपद उधम सिंह नगर रुद्रपुर पहुंची गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सिंह सभा,में आशीर्वाद लेने के बाद रेखा आर्य ने कहा
गुरूनानक देव जी ने छूआछूत, अंधविश्वास और पाखण्ड को दूर कर प्रेम, एकता, समानता तथा आपसी भाईचारे का संदेश देने का काम किया भाजपा नेताओं ने भी उसने मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया है उत्तराखंड सरकार ने मंत्री अपने अपने ज़िलों में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रहेंगे

ये खबर भी पढ़े : हिमाचल चुनाव में पसीना बहा रहे उत्तराखंड सीऍम

मंगलवार को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रुद्रपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सिंह सभा पहुंच आशीर्वाद लिया,साथ ही प्रसाद ग्रहण कर सेवा कार्य किया मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सिखों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी ने छूआछूत, अंधविश्वास और पाखण्ड को दूर कर प्रेम, एकता, समानता तथा आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने अंधविश्वास एवं सामाजिक बुराईयों के प्रति विरोध करते हुए समाज सुधार का काम किया।

प्रकाश पर्व के रूप में मनाए जाने वाला यह अवसर हमें अंधियारे से उजियारे की ओर आगे बढ़ाने का संदेश देता है। उन्होंने इस दौरान सभी प्रदेशवासियों से आह्नवान किया कि हमें इस पावन अवसर पर गुरूनानक देवजी के संदेशों को आत्मसात कर जनकल्याण तथा देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान गुरुद्वारा सभा द्वारा रक्तदान का शिविर भी लगाया गया जिसका लाभ संस्था जरूरतमंद लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराती है।

इस अवसर पर रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर भारत भूषण चुघ मोहित कक्कड़ प्रधान गुरुद्वारा समिति जसपाल भट्टी संरक्षक सुरमुख सिंह सचिव मंजीत भक्कड़ , गुरमीत सिंह, पूर्व प्रधान राम सिंह बेदी बलजीत सिंह बाबा आदि उपस्थित रहे।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!