गुजरात राजनैतिक पाठशाला का भूगोल बदलते नरेंद्र मोदी Gujrat Poltical Big Ledar Narendra Modi
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कैबिनेट का शपथ ग्रहण गजरात के गाँधी नगर में आयोजित किया गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी राज्यों के सीऍम गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम एसएस चौहान, कर्नाटक के सीएम बी बोम्मई, असम के सीएम एचबी सरमा, उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा मौजूद रहे गुजरात में दूसरी बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सत्ता की कुर्सी पर विराजमान हुए है सियासत से लेकर हर राजनेता चुनाव में गुजरात पर नज़र बनाये रखा था लेकिन जब परिणाम आया तो गुजरात की राजनैतिक पाठशाला का भूगोल ही बदल गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 से पहले गुजरात की राजनैतिक पाठशाला का भूगोल बदल कर अपने राजनैतिक विरोधियो को सोचने पर मजबूर कर दिया राजनैतिक पार्टी कांग्रेस महज दो अंक की विधानसभा सीट पर सिमट कर रह गई तो अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपना झाड़ू चलाने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
भूपेंद्र पटेल18वें मुख्यमंत्री गुजरात के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल की शपथ ली राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उनके साथ कुल 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमे कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया ने कैबिनेट मंत्रियों , हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , परषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।