उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार किया है एसटीएफ ने कुमाऊं मंडल से जिस शिक्षक को गिरफ्तार किया है उसके बारे में जानकारी मिल रहीं है वो चौकाने वाली हैं कि पकड़ा गया आरोपी कुमाऊं मंडल के प्रसिद्ध लोक गायक रहे गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा है पिता ने संगीत के माध्यम से अपने कई प्रसिद्ध गानों को गाया है एक अच्छी पहचान होने के नाते गोपाल बाबू गोस्वामी के गानों को आज भी लोग पसंद करते हैं लेकिन बेटे ने ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके बाद अब बेटे की करतूत से हर कोई हैरान है.
देहरादून से लेकर पूरे कुमाऊं मंडल में फिलहाल एक ही गाने की चर्चा हो रही है आपको याद होगा पूर्व में एक गाना बेहद फेमस हुआ था जिसे फिल्मी पर्दे पर गाया गया था इसके बोल थे बेटा हमारा ऐसा नाम करेगा फिलहाल इस गाने की लाइन है पकड़े गए आरोपी गोपाल बाबू गोस्वामी के बेटे पर पूरी तरह से सटीक बैठ रही हैं बेटे ने ऐसा काम कर दिया जो अब चर्चा का कारण बना है.
पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों,इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ उपरांत अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्तराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है
अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था