Homeउत्तराखंडगोल्डी बराड़ के नाम पर बीस लाख की रंगदारी पुलिस ने दर्ज...

गोल्डी बराड़ के नाम पर बीस लाख की रंगदारी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गोल्डी बराड़ के नाम पर बीस लाख की रंगदारी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

देश की मीडिया में अपराध गैंग सरगना लॉरेंस विश्नोई गैंग की खबरे वायरल है ऐसे में खबरिया खबरों में सुर्खिया बटोर रहा गैंग का साथी गोल्डी बराड़ के नाम पर हरिद्वार धर्म नगरी में रंगदारी मामला सामने आया है पुलिस की जॉच चल रही है क्या फोन करने वाला वायक्ति गोल्ड बराड़ है या नही लेकिन ऐसे संभावना कम प्रतीत होती है फिलहाल मामले की जॉच पूरी होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर कई जगह पर रंगदारी की खबर वायरल हो रही है

 

खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में यूपी के जिला बिजनौर निवासी डाॅ. त्रिलोक सिंह चीमा ने अस्पताल खोल रखा है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कर बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से मंगलवार को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद का नाम गोल्डी बराड़ बताया। साथ ही 20 लाख की रंगदारी की मांग की।

आरोप है कि मांग पूरी न होने पर सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भूनकर हत्या करने की धमकी दी गई है। इस पर पहले तो उन्होंने कॉल को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद फिर से उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से कॉल आई और रंगदारी की मांग करते हुए एक बैंक खाता नंबर दिया गया। खाते में रंगदारी की रकम डालने की बात कही गई। उन्होंने बैंक खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि यूपी के बलिया निवासी एक महिला के नाम पर खुला है।

बुधवार को भी उनके मोबाइल पर पांच बार कॉल आई और रंगदारी की रकम खाते में डालने का दबाव बनाया गया है। उधर, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से रंगदारी मिलने की शिकायत पर पुलिस में भी खलबली मची है।

पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फिलहाल गोल्डी बराड़ के नाम से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन नंबरों से कॉल आई है, उनकी जांच कराई जा रही है। साथ ही खाते की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!