गोल्डी बराड़ के नाम पर बीस लाख की रंगदारी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
देश की मीडिया में अपराध गैंग सरगना लॉरेंस विश्नोई गैंग की खबरे वायरल है ऐसे में खबरिया खबरों में सुर्खिया बटोर रहा गैंग का साथी गोल्डी बराड़ के नाम पर हरिद्वार धर्म नगरी में रंगदारी मामला सामने आया है पुलिस की जॉच चल रही है क्या फोन करने वाला वायक्ति गोल्ड बराड़ है या नही लेकिन ऐसे संभावना कम प्रतीत होती है फिलहाल मामले की जॉच पूरी होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर कई जगह पर रंगदारी की खबर वायरल हो रही है
खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में यूपी के जिला बिजनौर निवासी डाॅ. त्रिलोक सिंह चीमा ने अस्पताल खोल रखा है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कर बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से मंगलवार को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद का नाम गोल्डी बराड़ बताया। साथ ही 20 लाख की रंगदारी की मांग की।