गदरपुर कारोबारी लाखो के जुआ खेलते गिरफ्तार Gadarpur Police Arrest Gambling Accuse गदरपुर नगर में बड़े पैमाने पर चल रहे जुवारियों को पुलिस ने पकड़ा है नगर के कई बड़े नाम इसमें शामिल रहे है लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है आखिर चुनाव परिणाम के बाद गदरपुर में पुलिस ने शहर के एक नामी कारोबारी को भी पकड़ा है जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर पुलिस को कैसे पता नहीं चला यहाँ बड़े पैमाने पर जुवा चल रहा है जिस जगह पर पुलिस ने कारवाही करते हुए नगर के आठ लोगो को पकड़ा है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गदरपुर द्वारा मगलवार 15.03.2022 पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शमशान घाट के सामने छाबडा मार्किट गदरपुर मे MS PROPERTY महेद्र सुखिजा के कार्यालय में छापामारी कर जुआ खेलते हुए 08 लोगो को पकड़ा पुलिस के छापे से नगर में हड़कंप मचा हुआ है
गदरपुर पुलिस ने जिन लोगो को पकड़ा है उनमे (1)-महेन्द्र सुखीजा पुत्र सोहन लाल सुखीजा निवासी ज्ञान विहार थाना गदरपुर जिला उधमसिहनगर (2) राजकुमार उर्फ राजू पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी आवास विकास थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर (3) मकसूद अली पुत्र गौहर अली निवासी रामजीवनपुर न 01, थाना गदरपुर जिला उधम सिहं नगर (4)गुरमेज सिंह पुत्र कश्मीर सिहं निवासी तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला उधम सिंहं नगर, (5 ) अफसर अली पुत्र नन्हे मिया निवासी ग्राम होंगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर, (6) दिलपुकार पुत्र अब्दुल सलाम निवासी वार्ड न0 08, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर (7) युसुफ अली पुत्र खुशीर्द अली निवासी महतोष थाना गदरपुर जिला उधम सिहं नगर तथा (8) बुद्ध खाँ पुत्र खान बहादुर निवासी वार्ड न० 1 करतारपुर रोड गदरपुर, उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया जिनके पास से 1,40,510/- (एक लाख चालीस हजार पाँच सौ दस रूपये) नकद, 05 ताश की गड्डिया, व 07 मोबाईल फोन बरामद किये गये अभियुक्तगणो के विरूद्ध जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया गया है