40 लाख की कार से G20 समिट के लिए सजाए गमले चुरा ले गए
मंगलवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें शंकर चौक के पास एक किया कार से उतरकर दो लोगों ने फूलों के गमले उठाए और अपनी कार में भरकर चले गए।
दिल्ली से सटी साइबर सिटी यानी गुरुग्राम से आज एक ऐसी खबर आई है जिससे हर कोई हैरान है। यहां शंकरचौकके पास जी-20 सम्मेलन के लिए सजाए गए गमलों को दो लोग चोरी करते दिख रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि ये गमला चोर लगभग 40 लाख की कार से सवार होकर आए थे। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के कार की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वन विभाग का अधिकारी है उसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही मामले में आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आज से गुरुग्राम जी-20 सम्मेलन के कुछ कार्यक्रमों की अगवानी करेगा, जिसके तहत यहां के होटल लीला में मेहमान ठहरेंगे। इन्हीं के लिए रास्तों में जीएमडीए(गुरुग्राम विकास प्राधिकरण) ने रंग-बिरंगे फूलों से सजे गमले लगाए हैं।
मंगलवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें शंकर चौक के पास एक किया कार से उतरकर दो लोगों ने फूलों के गमले उठाए और अपनी कार में भरकर चले गए। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान की।