प्रदेश के 11 आईएफएस और नौ रेंजर की जांच फाइल खुली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर वन विभाग ने लंबित जांचों का ब्योरा सीएम कार्यालय को सौंमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर वन विभाग ने लंबित जांचों का ब्योरा सीएम कार्यालय को सौंप दिया है। जांच का सामना कर रहे दो आईएफएस अफसर और एक रेंजर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तत्कालीन प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी का नाम भी शामिल है।
उन पर कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र की पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में पेड़ों के अवैध कटान को लेकर अपने उत्तरदायित्व का कायदे से पालन न करने का आरोप है। हालांकि, उन्होंने विभागीय आरोप पत्र को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। इन सभी जांचों में कई उच्च स्तर पर लंबित हैं।
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी जीरो टॉलरेंस पर वर्क मोड पर चल रहे है कई सालो से फारेस्ट में हुए घोटालो से लेकर कई जांच जो फाइल में धूल फाक रही थी उनको खोला गया है धामी चाहते है उत्तराखंड में किसी भी तरह से कोई जीरो टॉलरेंस निति पर सवाल नहीं उठा पाए ताजा मामला फारेस्ट विभाग से जुड़ा हुआ समाने आया है जिसमे कई अफसरों की जांच फाइल खोली गयी है