उत्तराखंड ब्यूटी फिल्मी पर्दो पर मिल रहा एक्सपोजर युवा कलाकार हमारी शान: धामी
देहरादून उत्तराखंड में फिल्मों के लिए बेहतर पसंद वाली शूटिंग जगह फिल्मी कलाकारों को खूब पसंद आ रही है उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में फिल्म सिटी को बनाए जाने के लिए जुटे हुए है फिल्मी दुनिया के देश भर के फिल्मी सितारों के साथ बीते दिनों गोवा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड को लेकर चर्चा हो चुकी है
बॉलीवुड से लेकर कई बड़े बजट वाली फिल्मों को आने वाले दिनों में उत्तराखंड आकर्षित किए जाने के लिए उत्तराखंड सरकार की पहल तेजी से परवान पर है मुख्यमंत्री के प्रयास राज्य में फिल्मों के लिए बेहतर माहौल बना रहे है सीएम की कोशिश को आगे बढ़ाने में विशेष सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार के प्रयास भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में देहरादून निवासी युवा बॉलीवुड एक्टर ऋषभ कोहली ने भेंट की। ऋषभ ने मुख्यमंत्री से अपनी आगामी फ़िल्म “कर्तम-भुगतम“ के संबंध में चर्चा की और उनसे आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने युवा अभिनेता को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रदेश में फिल्मांकन के लिये फिल्मकारों को सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। हमारा प्रयास राज्य के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य को देश एवं दुनिया में पहुंचाने का है। इसमें हमारे युवा फिल्मकारों को भी सहयोगी बनना होगा।
ऋषभ ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में बहुत अच्छा वातावरण, संभावनाएं हैं तथा उत्तराखंड सरकार इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए अच्छा कार्य कर रही हैं।इस अवसर पर एक्टर ऋषभ कोहली के पिता वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली भी उपस्थित थे।