कलरव फिल्म रिलीज से पहले अंतरराष्ट्रीय अवार्ड Film Award Uttarakhand
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिन्दी फीचर फिल्म कलरव का ट्रेलर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने इस फिल्म की सफलता के लिए सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। फिल्म नए साल में जनवरी को रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड एक दो नहीं बल्कि 11 मिल जाने का रिकॉर्ड बनाये जाने की बात फिल्म के निर्माता कर रहे है देखना होगा फिल्म जब परदे पर आएगी तब इसका लोगो के बीच क्या रेस्पॉन्स रहता है
कलरव फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश धामी ने कहा कि माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को रिलीज होने से पूर्व 11 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार नितिन एवं अम्बिका आर्य हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर जगदीश भारती हैं। इस फिल्म का अधिकांश फिल्मांकन उत्तराखण्ड में हुआ है। यह फिल्म 06 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, संजय तिवारी, माया धामी, गीता उनियाल, बीना उपाध्याय एवं विदुषी उपाध्याय उपस्थित थे।