देहरादून उम्मीद के पंख लगाने के लिए होसलो को उड़ान देनी पढ़ती है देहरादून में लम्बे समय से अपनी पहचान को बेताब एक ऐसी कम्युनिएटी मचल रही थी जिनके अंदर जज्बा तो था लेकिन मंच नहीं मिल पाया जब मंच मिला तो हर कोई उनके जज्बे को सलाम करता नज़र आया देहरादून में लम्बे समय से अपनी पहचान को कभी सडको पर प्राइड के माध्यम से समय समय पर उजागर करने वाले ट्रांसजेंडर (टीजी) उपेक्षा का शिकार रहे है मंच मिला तो उनकी उम्मीदों को जैसे पंख लग गए
मॉडल्स को अभी तक रैंप वाक करते सभी ने देखा होगा बड़े आयोजन फैशन शो के माध्यम से रैंप वाक पर सुन्दर मॉडल्स से आयोजन कर्ता सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने पर केंद्रित रहते है ऐसे में देहरादून के राजपुर रोड पर एक होटल में आयोजनकर्ता ने ऐसे फैशन शो से दून वासियो का ध्यान केंद्रित किया भारी भीड़ होने से सिमित समय में फैशन शो किये जाने से आयोजनकर्ता कभी प्रभावित हुए है ऐसे आयोजन भविष्य में अच्छा रेस्पॉन्स दे सकते है
देहरादून में चर्चा का विषय बना ट्रांसजेंडर (टीजी) का एक होटल में फैशन शो एक नयी तरफ का दून वासियो के लिए प्रयोग रहा रविवार को इसका आयोजन हुआ तो देहरादून से लेकर उत्तराखंड के हर ज़िले से पहचे ट्रांसजेंडर (टीजी) अपनी अपनी फैशन शो में कैटवॉक से दर्शको को आकर्षित करने में कामयाब रहे है ट्रांसजेंडर (टीजी) को एक मंच पर लाने के लिए देहरादून की अदिति शर्मा जो एक ट्रांसजेंडर (टीजी) और ऐसे आयोजन करने वाली प्रिया गुलाटी उनकी भूमिका काफी अहम् रही है