देहरादून। उत्तराखंड में पुराने बिजली मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज़ी से चल रहा है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में अब तक 3,30,295 उपभोक्ताओं के मीटर स्मार्ट मीटरों से बदले जा चुके हैं।
गढ़वाल मंडल में कुल 9,62,035 विद्युत उपभोक्ताओं में से 1,46,183 उपभोक्ताओं को अब स्मार्ट मीटर की सुविधा मिल चुकी है। इसमें देहरादून दक्षिण विद्युत वितरण खंड में सबसे अधिक 32,606 मीटर लगाए गए हैं। वहीं, कुमाऊं मंडल के 6,25,833 उपभोक्ताओं में से 1,84,112 मीटर बदले जा चुके हैं। इस क्षेत्र में काशीपुर वितरण खंड (उधम सिंह नगर) में सबसे ज्यादा 25,874 मीटर बदले गए हैं।
ऊर्जा निगम के अनुसार, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिलों में सभी उपभोक्ताओं के मीटर स्मार्ट मीटर से बदले जाने की तैयारी है। देहरादून और नैनीताल जिलों के नगर पालिका क्षेत्रों में भी यह कार्य जारी है। शेष नौ जनपदों के नगरपालिका क्षेत्रों में भी सभी उपभोक्ताओं के मीटर बदलने की योजना है।
स्मार्ट मीटर से मिलेगी पारदर्शिता और सुविधा
यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव ने बताया कि पंचायत क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना द्वितीय चरण में प्रस्तावित है। स्मार्ट मीटर प्रणाली से बिजली उपभोग की रियल टाइम मॉनिटरिंग, लॉस में कमी और बिलिंग की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
उपभोक्ताओं को नहीं देनी होगी कोई अतिरिक्त राशि
यूपीसीएल ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यदि किसी उपभोक्ता को बिल से संबंधित शिकायत होती है, तो उसका निस्तारण तुरंत किया जा रहा है। वहीं, अधिक बिल की स्थिति में चेक मीटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।



