spot_img
Wednesday, March 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeक्राइमडीजीपी के नाम पर डोनेशन मांगी दौलत कुंवर गिरफ्तार

डीजीपी के नाम पर डोनेशन मांगी दौलत कुंवर गिरफ्तार

डीजीपी के नाम पर डर कर डोनेशन मांगने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कारवाही करते हुए विकासनगर से दौलत कुंवर को गिरफ्तार किया है पिछले दिनों से मीडिया की सुर्खियां बना मामला नए मोड़ पर जाता नजर आ रहा है अब दौलत कुंवर की गिरफ्तारी होने से साफ हो गया है पुलिस किसी भी कीमत पर आरोपियों को बक्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है

दिनांक 06/02/23 को वादी सतीश कुमार पुत्र श्री अनन्तराम निवासी ग्राम ढकरानी, विकासनगर, देहरादून ने अपने सहयोगी संजय सिह कटारिया के द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11 थाना विकासनगर, देहरादून 02- शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर देहरादून के द्वारा वादी व उसके साथी को थाना प्रेमनगर मे पंजीकृत मु0अ0स0- 173/2021 धारा- 420/406/467/ 468/471/ 120बी भादवि के अभियोग मे पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एंव पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने एव उपरोक्त अपराध मे आजीवन कारवास का भय दिखाकर अलग- अलग तिथियो मे मिली भगत कर 10 लाख रुपये की धनराशी ऐंठने तथा वादी व उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया, जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर पर धारा 420/389/504/506/120 (बी) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुकदमा उपरोक्त में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियो के नाम से डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने से जुड़ा होने के कारण मामले की संवेदनशीलता एव गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये,

 

जिस पर अभि0 गणो की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  देहरादून के दिशा- निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण मे व0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी के नेतृत्व मे थाना विकासनगर से टीम का गठन कर अभि0 गणो के गिरफ्तारी हेतु पतारसी- सुरागरसी करते हुए दिनांक 06-07/02/23 की रात्रि को अभि0 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर, देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी ग्राम बिजनु पो0- बरौथा तह0- चकराता, जनपद देहरादून हाल पता केसरी बिहार वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास :-*

1- मु0अ0स0- 267/2015 धारा 504/506/186 भादवि व 2/3 लो0स0नु0 अधि0, थाना विकासनगर
2- मु0अ0स076/15 धारा 406/427/504/506 भादवि थाना विकासनगर
3- मु0अ0स0- 77/16 धारा 323/504/506 भादवि थाना विकासनगर
4- मु0अ0स0- 05/14 धारा 34/188/147/341/427 भादवि व 07 लॉ अमेंडमेंट एक्ट, थाना कालसी

अभियुक्त के संबंध में अन्य थानो से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!