डोईवाला: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पर्वतारोही एवं पर्यावरणविद् डॉ. हर्षवर्ती बिष्ट ने साहित्यिक पत्रिका साईं सृजन पटल के सातवें अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन के लिए संपादक मंडल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पत्रिका उत्तराखंड की संस्कृति और समृद्ध विरासत को पाठकों तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य कर रही है।
डॉ. बिष्ट ने पत्रिका की सामग्री को सृजनात्मक और रोचक बताते हुए कहा कि इसमें संघर्ष से आगे बढ़ने वाली प्रतिभाओं को उचित स्थान दिया गया है। साथ ही, उत्तराखंड के धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन पर आधारित लेख पाठकों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो रहे हैं।
पत्रिका के संपादक डॉ. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि साईं सृजन पटल में नवोदित लेखकों को विशेष स्थान दिया जा रहा है, जिससे उनकी प्रतिभा को एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि पत्रिका में समसामयिक विषयों के साथ ऋतुओं से जुड़ी सामग्री को भी शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा कि पत्रिका उत्तराखंड के उन लोगों की सफलता की कहानियों को सामने ला रही है, जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत से पहचान बनाई है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मात्र सात माह के प्रकाशन में ही पत्रिका पाठकों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है, और इसके नवीनतम अंक का पाठकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका न केवल साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता को भी सहेजने का कार्य कर रही है।