Friday, July 18, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमुख्यमंत्री संकल्प पर खरे उतारते डीऍम देहरादून ने अफसरों से किया जवाब...

मुख्यमंत्री संकल्प पर खरे उतारते डीऍम देहरादून ने अफसरों से किया जवाब तलब

मुख्यमंत्री के ‘सुखदजन’ संकल्प से प्रेरित डीएम सविन बंसल का जनता दर्शन: 85 शिकायतों का हुआ समाधान, जनता में बढ़ा भरोसा

देहरादून, 2 जून 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘सुखदजन’ संकल्प से प्रेरित होकर जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश भूमि विवादों, वित्तीय धोखाधड़ी, शिक्षा, पुलिस, नगर निगम, सिंचाई, विद्युत और एमडीडीए से संबंधित थीं।

प्रमुख कार्यवाही और निर्देश

  • भूमि फर्जीवाड़ा मामला (पशुलोक):
    टिहरी बांध विस्थापित पुलमा देवी द्वारा 2007 में क्रय की गई भूमि को 2020 में फिर से बेचे जाने की शिकायत पर एसडीएम ऋषिकेश की अध्यक्षता में समिति गठित की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रिपोर्ट SIT लैंड फ्रॉड को भेजी जाए।
  • फॉरेस्ट सर्वे अनुपालन में लापरवाही:
    एक माह पूर्व दिए गए वन सर्वेक्षण निर्देशों पर कार्रवाई न होने पर डीएफओ को फटकार लगाई गई। उन्होंने 3 दिन के भीतर पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
  • शिक्षा विभाग में लापरवाही:
    जर्जर स्कूल भवनों (मियावाला, भाऊवाला, सिमोग आदि) की शिकायतों पर सीईओ से 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की गई। जिलाधिकारी ने बीईओ की जवाबदेही तय करते हुए पूछा, “इतना बजट देने के बावजूद स्कूल जर्जर क्यों हैं?”
  • एमडीडीए और भवन उल्लंघन:
    एमडीडीए XEN को जनता के समक्ष ही भवन उल्लंघन मामले में कार्रवाई की तिथि दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नोटिस देने के बावजूद कार्रवाई न करने पर संबंधित अधिकारियों से लिखित स्पष्टीकरण माँगा गया।
  • दिव्यांगजन के लिए राहत:
    दिव्यांग महिला बबीता को मौके पर ही रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार योजना के अंतर्गत GM-DIC से स्वीकृति दिलाई गई।
  • नगर निगम सफाई:
    पशुपति एन्क्लेव, रायपुर की 70 वर्षीय अन्नपूर्णा गुसाईं के प्लॉट में सीवर बहाव की शिकायत पर आज शाम ही मौके पर सफाई कराई गई।
  • सीमांकन में वन विभाग की ढिलाई:
    ग्राम लांघा निवासी हुकुम सिंह की भूमि सीमांकन में देरी पर डीएम ने वन विभाग को फटकार लगाते हुए 3 दिन में कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
  • अवैध निर्माण और व्यवहार संबंधी शिकायत:
    बद्रीपुर निवासी महिला की शिकायत पर कि पड़ोसी मजदूर गाली-गलौच करते हैं और अवैध रूप से खिड़की खोल रखी है, डीएम ने एमडीडीए को कार्रवाई की तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए।
  • वेतन और ईपीएफ भुगतान की शिकायत:
    सुमित सिंह द्वारा बीएसएनएल की अनुबंधित कंपनी में मार्च 2021 से मई 2022 तक वेतन और ईपीएफ न मिलने की शिकायत पर जीएम बीएसएनएल को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

डीएम का स्पष्ट संदेश: जनसमस्याओं में लापरवाही नहीं सहन की जाएगी

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता का प्रशासन में विश्वास तभी बढ़ेगा जब समाधान, जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

उपस्थित अधिकारीगण:

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के.के. मिश्रा, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, GM-DIC अंजली रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments