आसमान से लेकर धरती तक आपदाग्रस्त इलाको में पुष्कर सिंह धामी Disaster Area Cm Pushkar Singh Dhami Visit देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए नैनीताल जिले के लिये रवाना हुए मौसम की बरसात ने उत्तराखंड के कई ज़िलों में जमकर तांडव मचाया तो राज्य के मुखिया ने तुरंत ही अफसरों को पहले से अलर्ट पर रहने का फरमान जारी कर दिया लेकिन कुदरत के सामने कभी किसी की नहीं चली इस बरसाती कहर से उत्तराखंड में अभी तक करीब 24 व्यक्तियों की मौत हुई है।
गढ़वाल मंडल के बाद कुमायु मंडल में राहत कार्यो का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभल रखा है राज्य में अक्टूबर महीने में ऐसी बारिश कभी भी नहीं हुई है मौसम की कुदरती बारिश से कई ज़िलों में फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है नैनीताल अल्मोड़ा चंपावत,पिथौरागढ़ ज़िले में भी काफी नुकसान की खबर है सभी ज़िलों में राहत बचाव कार्य में पुलिस सहित एसडीआरऑफ की टीम लोकल अफसरों के साथ लगी हुई है।
उत्तराखंड में अभी तक जानकारी के अनुसार बुधवार तक मौसम सामान्य रहेगा जिसके बाद ही प्रभावित वाले जगह पर लोगो का जीवन सामान्य होगा लेकिन जहा पर नुकसान की खबरे है वहाँ अफसरों की टीम मोर्चे पर लगी हुई है राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी लगातार राहत बचाव कार्यो पर नज़रे बनाये हुए है राज्य के मुखिया ने जनता से सयम के साथ रहने की अपील भी जारी की है मौसम की खराबी के चलते दो दिनों से लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कुमायु दौरा कैंसिल हुआ है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22 अक्टूबर को डीडीहाट सहित अपने पैतृक गांव में जायेगे