देहरादून बारिश से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट के बाद उत्तराखंड में नदी किनारे रहने वालो पर खतरा बना हुआ है बरसात के चलते उत्तराखंड में काफी जगह रास्ते बंद है जबकि कुछ जगह पर रास्तों को खोले जाने में अफसरों की टीम सहित बीआरओ जुटा हुआ है
उत्तराखंड में प्रभावित लोगो के बीच सरकार से लेकर विपक्ष पहुंच बनाकर पहुंचा है जिससे उम्मीद अधिक बन गई है राज्य में कई जगह पर राहत पाने वाले लोगो के बीच विधायक को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है ऐसे में जनता के चुने हुए विधायक उनके बीच पहुंच बना पाने में कामयाब नहीं है ऐसी बातें इसी तरफ इशारा करती देखी जा सकती है
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान बिशनपुर, नेताला, हेल्कुगाड़ व सुनगर के पास भू-स्खलन व मलबा आने के कारण अवरुद्ध हुआ है। बीआरओ की मशीनरी द्वारा मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार यानी आज तेज बारिश के आसार हैं।