spot_img
Wednesday, March 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराष्टीयडिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ़्तारी बजट पर असर18 विभागों की है जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ़्तारी बजट पर असर18 विभागों की है जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ़्तारी बजट पर असर18 विभागों की है जिम्मेदारी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जेल लंबी खिंची तो बजट डीरेल हो सकता है। उपमुख्यमंत्री के पास वित्त, शिक्षा समेत करीब 18 विभागों की जिम्मेदारी है। दिल्ली सरकार का बजट अगले माह पेश होगा। जी-20 की तैयारियों पर भी असर पड़ेगा।

 

कथित शराब घोटाले में सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली सरकार की ओर से अगले माह में पेश होने वाले बजट पर असर पड़ सकता है। सिसोदिया के पास वित्त, शिक्षा समेत करीब 18 विभागों की जिम्मेदारी हैं।अगर वे लंबे समय तक न्यायिक हिरासत में रहते हैं तो आप सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर असर पड़ सकता है। इसका तात्कालिक असर बजट पर तो दिखेगा ही, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग समेत कई विभागों की योजनाएं पटरी से उतर सकती है।

शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बेल या जेल

जी-20 की तैयारियों पर भी पड़ सकता है असर, क्योंकि दिल्ली लोक निर्माण विभाग ही पूरी योजनाएं तैयार कर रहा है। जेल में बंद सत्येंद्र जैन की तरह ही अगर सिसोदिया को मंत्रिपद से नहीं हटाया गया तो इतना विभाग जेल से संभालना भी बेहद कठिन होगा। बजट पेश भी कौन करेगा। जिस तरह से मुख्यमंत्री समेत पूरी आम आदमी पार्टी सिसोदिया के साथ खड़ी है इससे स्पष्ट संकेत है कि उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा। अंतिम समय तक उनसे विभाग की जिम्मेदारी नहीं हटाई जाएगी। पार्टी को डर यह भी है कि हटाने पर दिल्ली की जनता के सामने गलत संदेश भी जा सकता है।

 

हालांकि पेंच तब भी फंसेगा जब उन्हें विभाग से स्वतंत्र किया जाएगा। ऐसे में सभी विभाग स्वत: मुख्यमंत्री के पास चला जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभाग नहीं लेने की नीति पर काम करते है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली के विकास और अन्य योजनाओं को लेकर ज्यादा सक्रिय है लिहाजा मंत्री पद लेने पर मुख्यमंत्री का सीधा टकराव भी उपराज्यपाल से होगा। ऐसे में सिसोदिया का विभाग किसी और नेता को सौंपना पड़ सकता है।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!