धाकड़ धामी का तूफानी दौरा प्रचार के साथ रोड शो Dhakad Dhami Road Show In Champwat चम्पवात चुनावी समर में उपचुनाव अपनी अंतिम डगर पर जा रहा है उपचुनाव चम्पवात में भाजपा का राजनैतिक प्रचार तेजी से आगे बढ़ता हुआ देखा जा रहा है जबकि कांग्रेस के नेता प्रचार में भाजपा का पीछा नहीं करते हुए देखे जा रहे है अगर ये कहा जाए की चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस महज अपनी राजनैतिक साख को बचाने की जुगत में देखी जा रही है जो ये बताने के लिए काफी है उपचुनाव में कांग्रेस की हकीकत यहाँ पर प्रचार कर रहे नेताओं के साथ चल रहे मुट्ठी भर लोगो का समर्थन तक नहीं जुटा पाई है।
उपचुनाव चम्पवात में भाजपा का प्रचार हर जगह वजूद का अहसास कराता हुए देखा जा रहा है भाजपा के लिए उपचुनाव में एक बड़ी ताकत का वजूद देखा जा रहा है हर बूथ से लेकर गांव तक भाजपा की पहुंच मतदाता तक पहुंच गई है कार्यकर्ता को एक नयी ऊर्जा का संचार करवाने वीरवार को चम्पवात में राज्य के युवा सीऍम पुष्कर सिंह धामी रोड शो के माध्यम से गति देने आ रहे है एक ही दिन वो टनकपुर के बनबसा में पूर्व सैनिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
उपचुनाव चम्पवात में प्रचार करने के लिए वीरवार दिन भर पार्टी वर्कर के साथ उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक करेंगे मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राम सभा बडोला बेलटाक में जनसभा को 11 बजे सम्बोधित करेंगे इसके बाद वो मलिकाजुर्न स्कूल छठार में आयोजित कार्यक्रम में 12 बजे जायेगे करीब एक बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तल्ली मादली से स्टैशन तक रोड शो भी करेंगे यहाँ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा जायेगे जिसके बाद शाम पांच बजे बनबसा में पूर्व सैनिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे।