शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बेल या जेल
Delhi Excise Policy Case manish sisodiya : शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किये जाने के बाद आप ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद गिरफ़्तारी को अंजाम दिया गया है।सोमवार दोपहर एक बजे पेशी के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई जाएगी देखना होगा पेशी के बाद क्या डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत में बेल मिलेगी या जेल भेजा जायेगा।
सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने कहा कि उन्होंने टालमटोल भरे जवाब दिए और जांच में सहयोग नहीं किया। इसीलिए उनको गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और लागू करने तथा निजी व्यक्तियों को निविदा के बाद लाभ देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी भाजपा मुख्यालय पर सोमवार दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेंगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शन देश व्यापी स्तर पर होगा। फिलहाल आप को लेकर अरविन्द केजरीवाल पहले ही कह चुके है उनकी पार्टी आंदोलन करके जनता का भरोसा जीत कर सियासत कर रही है ऐसे मामलो से उनकी पार्टी नहीं डरती फिलहाल देश भर में बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलन कर रही है