देहरादून में सीनियर सिटीजन महिला मर्डर से सनसनी
देहरादून सीनियर सिटीजन महिला की गला काटकर हत्या से दहल गई देहरादून की भंडारी बाग में सनसनी मच गई है हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों को अलर्ट पर रखा गया है सीनियर सिटीजन महिला की हत्या घर के अंदर घुस कर हुई है और जिस तरीके से महिला को मौत के घाट उतारा गया है उससे ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी परिचित ने घर के अंदर घुस कर वारदात को अंजाम दिया हो सकता है
पुलिस हालांकि अभी कई पहलुओं पर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले कौन लोग हो सकते हैं प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक महिला कमलेश धवन की अपनी बेटी जो चंडीगढ़ में रहती है उससे रात बात हुई थी वह विदेश में रहने वाली उनकी पोती से भी महिला की बात हुई थी लेकिन देहरादून की रहने वाली बेटी का फोन आज सुबह से नहीं उठा रही थी जिसके बाद जब देहरादून में रहने वाली मृतक की बेटी ने घर के सामने रहने वाले टेलर मास्टर को फोन किया तो पता चला कि घर में किसी वारदात को अंजाम दे दिया गया है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामले का पता चला
भंडारी बाग में लूट के बाद 75 साल की वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान कमलेश धवन के रूप में हुई है। महिला इस मकान में अकेली रहती थी। महिला की तीन बेटियां हैं जो वसंत विहार में रहती हैं। घर के भीतर अलमारी का सारा समान बिखरा पड़ा है।
एसपी सरिता डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इससे पहले भी इसी घर में चोरी हुई थी। उस वक्त चोर नल की टोंटियां और अन्य समान ले गए थे। महिला के पति इंद्रराज धवन की काफी समय पहले हो मौत हो गई थी। महिला के पति ट्रांसपोर्टर का काम करते थे।