Rain Uttarakhand Alert
देहरादून, 29 जून 2025। देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कारगी ग्रांट क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। नदी किनारे बने दो मकान बारिश के कारण ढह गए, जबकि आसपास के कई मकानों में दरारें आ गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर से पुलिस बल एवं फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित पुलिस व राहत दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राहत कार्य और सुरक्षा उपाय
एसएसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के 10 मकानों को एहतियातन खाली कराने, तथा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए PAC बल की तैनाती भी की गई।
घटना में प्रभावित मकान
पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान के स्वामी:
- शाहिद अंसारी, पुत्र रईस – निवासी मदीना मस्जिद वाली गली, कारगी ग्रांट
- शहीद इद्रिशी, पुत्र मोहम्मद असगर – निवासी उपरोक्त
दरार आए मकान:
- गुलजार अंसारी, पुत्र गुलफाम
- मुस्तकीम, पुत्र शाहजहां
प्रशासन की तत्परता
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में रह रहे लोगों से अलर्ट रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।