spot_img
Sunday, June 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेहरादूनस्पा सेंटर पर देहरादून पुलिस रेड

स्पा सेंटर पर देहरादून पुलिस रेड


थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के 04 चालान एवं 81 पुलिस के 24 संयोजन पर 12,000 /= वसूला गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर की अनियमितताएं की शिकायतें प्राप्त होने स्पा सेंटर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु आदेश दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं श्क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना बसंत बिहार द्वारा थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों के औचक निरीक्षण हेतु दो टीमें गठित की गई गठित टीमों को प्राप्त आदेश निर्देशों से अवगत कर स्वयं के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रवाना किया गया l
उक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा थाना क्षेत्र स्थित 09 स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग की गई आकस्मिक चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर में निम्न कमियां पाई गई:

(1)काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन नहीं कराया गया है
(2)स्पा सेंटर में उपस्थित ग्राहक की प्रोपर आईडी नहीं ली गई
(3)ग्राहक के आने जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं है

 अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 04 चालान एवं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 24 संयोजन पर 12,000/ रूपए धनराशि वसूली गई

     पुलिस टीम


(1) Si. विनोद सिंह राणा थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार देहरादून

(2) Si.विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरानगर थाना वसंत विहार देहरादून
(3) Lsi. विनीता बेलवाल
(4) का. अनुज
(5) का. शार्दुल विक्रम
(6) का. अनिल
(7) Lc.सुमित्रा
(8) Lc.निकिता
(9) Lc. संगीता

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!