spot_img
Monday, June 5, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनशा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस की रफ़्तार, पाँच लाख...

नशा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस की रफ़्तार, पाँच लाख की अवैध चरस के साथ 01 को किया गिरफ्तार

नशा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस की रफ़्तार, पाँच लाख की अवैध चरस के साथ 01 को किया गिरफ्तार

 

Dehradun Police: लगभग पाँच लाख रू0 मूल्य की 01 किलो 15 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने की परिकल्पना को पूरा करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दलीप सिंह कुवंर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के आदेशानुसार एवं सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा नीरज सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में उचित दिशा/निर्देश देकर थाना कोतवाली नगर स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है, गठित पुलिस टीमों द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में नशे के तस्तकरों के विरूद्ध लगातार व्यापक सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 01-04-2023 को दिन में ओमकार रोड पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोका गया तो वो पुलिस को देख कर घबरा गया, तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के बैग से 01 किलो 15 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिस पर अभियुक्त अभियुक्त भूपेंद्र कुमार पुत्र नागकुमार निवासी लंबगांव जनपद टिहरी गढ़वाल को 01 किलो 15 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त :
1- भूपेंद्र कुमार पुत्र नागकुमार निवासी लंबगांव जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष ।

बरामदगी :- (1) 01 किलो 15 ग्राम अवैध चरस कीमत लगभग पाँच लाख रुपए

आपराधिक इतिहास: अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरण: –

पूछताछ में अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि मैं लम्बगांव टिहरी गढवाल का रहने वाला हूँ तथा ग्रेजुएट हूँ । मैं नशा करने का आदी हूँ जिस कारण मेरे पास कोई काम धंधा नहीें है, नशे का आदि होने तथा कोई काम धंधा न होने के कारण मेरी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं चल रही थी। जिस कारण अपनी आर्थिक स्थिती ठीक करने तथा अपने नशे की आदत की पूर्ति करने के लिये मैं उत्तरकाशी के धोंत्री से यह चरस खरीद कर देहरादून तथा आस-पास के क्षेत्रो में ऊंचे दामों में बेचने के लिए लाया था, जिससे मुझे काफी मुनाफा हो सके। कितुं बेचने से पहले पुलिस के चैकिंग अभियान एवं मुस्तैदी के चलते मैं पकडा गया।

पुलिस टीम:
01- उ0नि0आशीष सिंह रावत
02- उ0नि0 विजय प्रताप
03- हेड कानि0 राजमोहन
04- हेड कानि0नरेंद्र उपाध्याय
05- हेड कानि0संजय बुटोला
06- कानि0 विश्वास
07- कानि0 पंकज बडोनी

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!