spot_img
Saturday, June 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेहरादूनफर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड वाला गिरोह पकड़ा

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड वाला गिरोह पकड़ा

STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही-
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफास
हरियाणा, मेवात क्षेत्र से गिरोह के 01 सदस्य के विरुद्ध की कार्यवाही मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वालो पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए है । उक्त आदेशो के अनुपालन मे थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व देश के विभिन्न राज्यो में प्रभावी कार्यवाही करते हुये फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार कर नोटिस दिया गया ।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में साइबर अपराधों द्वारा सोशल साइट यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि में फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते हुये भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करने की सूचना एसटीएफ को प्राप्त हो रही थी। जिस क्रम में दिनांक 03/06/2021 को देहरादून निवासी श्री निलाभ किशोर द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि फेसबुक पर किसी अज्ञात द्वारा वादी की फर्जी आईडी बनाकर मेरे दोस्तो से धनराशि की मांग कर रहा है।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना में प्रयुक्त फेसबुक आईडी की जानकारी हेतु फेसबुक से पत्राचार किया गया तथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट, तथा बैंक खातों व भौतिक साक्ष्यो के विश्लेषण करने पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है। जिस पर पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा, राजस्थाना, उ0प्र0 आदि राज्यो हेतु रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं लगन तथा तकनीकी साधनो का प्रयोग कर घटना में प्रयुक्त फर्जी फेसबुक आईडी संचालित करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उक्त को दिनांक 03-08-2022 को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त से पूछताछ कर कोर्ट मे पेश होने की हिदायत देते हुये नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त से गहन पूछताछ में अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुयी है जिस पर कार्यवाही प्रचलित है ।

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगण सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि मे मौजूद लोगो कीआईडी का विश्लेषण कर नाम, प्रोफाईल फोटो आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये उसी नाम से नयी आईडी बनाते है तथा उक्त आईडी में मौजूद दोस्तो को पुनः फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर लेते है। इसके उपरान्त भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करते हुये यूपीआई, गूगल पे, बैंक खातो में धनराशि मंगाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- असफाक पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम सिंगार थाना बिचौल जनपद नूह, मेवात हरियाणा ष
बरामदगी-

  1. 02 अदद मोबाईल (घटना में प्रयुक्त)
    पुलिस टीम-
    1- निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल
    2 उ0नि0 आशीष गुसाईं
    3- हे0का0प्रो0 मुकेश चन्द
    4- का0 नितिन रमोला
    5- का0 शादाब अली
    6- Technical Team/ एसटीएफ प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर मौजूद अपनी आईडी को लॉक करके रखे, किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे, परिचित/दोस्त के नाम से आयी फ्रेंड रिक्वेस्ट को पहले भौतिक रुप से सत्यापित करने के उपरान्त ही एक्सेप्ट करे। धनराशि की मांग करने वाले लोगो से सावधान रहे । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन व साईबर हेल्पलाईन 1930 पर सम्पर्क करें ।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!