देहरादून: आशियाना गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक कार्य का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
देहरादून। राजधानी में राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक गतिविधियों के नेटवर्क का देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान पुलिस को गेस्ट हाउस के कमरों में कुछ व्यक्तियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। मौके से 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें गेस्ट हाउस का मैनेजर, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने मौके से नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराओं 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है (मुकदमा संख्या: 237/25, थाना कोतवाली नगर)।
गेस्ट हाउस लीज पर लेकर चल रहा था देह व्यापार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली द्वारा लीज पर लिया गया था। आरोप है कि वहाँ बाहरी राज्यों की महिलाओं के माध्यम से अनैतिक कार्य कराए जा रहे थे। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर महिलाओं की उपलब्धता की जानकारी दी जाती थी और कमीशन लेकर उन्हें वहाँ बुलाया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:
- तापस शाहू – पश्चिम बंगाल
- कमलेश साहनी – दरभंगा, बिहार
- निक्का देवी – दरभंगा, बिहार
- संजीत कुमार – पटना, बिहार
- गुल्ली देवी – अररिया, बिहार (फिलहाल रायपुर, देहरादून में निवास)
- मनु गुरंग – जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल (फिलहाल प्रेमनगर, देहरादून में निवास)
पुलिस की सख्त निगरानी
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। SSP के निर्देश पर ऐसे गेस्ट हाउस, होटल व लॉज की सतत निगरानी की जा रही है जहाँ इस प्रकार की गतिविधियों की आशंका हो।