देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मियों को दीपावली बोनस की सौगात देते हुए गुरुवार बोनस व डीए पर अपनी मुहर लगाई केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी दीपावली का बोनस देते हुए कर्मचारियों को लाभ दिया है उत्तराखंड सरकार को दीपावली के बोनस लाख से सरकारी खजाने में करीब 120 करोड रुपए का भार उठाना पड़ेगा.
उत्तराखंड में काम करने वाले कर्मियों को जिसमे ग्रेड पे 4800 वालो को करीब सात हजार जबकि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को 1184 रुपए दीपावली बोनस के रूप में मिलेंगे हर साल सरकार एवम केंद्र सरकार कर्मियों को बोनस देती आई है जो रूटीन सरकारी कर्मियों को बोनस के रूप में सरकारे लाभ देती है
मीडिया को जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख अधिकारी व कर्मियों को दीपावली बोनस मिलेगा। बीते दिवस कैबिनेट ने बोनस व महंगाई भत्ते के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था।