देहरादून उत्तराखंड आईएएस पीसीएस अफसरों की तबादला सूची से एक बार फिर बड़े पैमाने पर राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कई जिलों के डीएम से लेकर अफसरों को चलता किया गया है कुछ अफसरों के पर कतरे गए है तो कुछ को जिलों से लेकर सीएम ने अपनी गुड बुक में शामिल किया गया है
कुमायूं आयुक्त दीपक रावत का तबादला करते हुए उनको अब उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नए सचिव के रूप में लाया गया है सचिव सीएम को हटा दिया गया है
देहरादून जिले की डीएम सोनिका, पिथौरगढ डीएम रीना जोशी,बागेश्वर डीएम,चमोली डीएम, हरिद्वार डीएम सहित कई जिलों में पीसीएस अफसरों को बदला गया है पिछले कई दिनों से अफसरों की तबादला सूची को लेकर कयास लगाए जा रहे थे