spot_img
Monday, June 5, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeHaldwaniDeepak Rawat: मॉर्निंग वाक करने गए दीपक रावत ने GSt का सामान...

Deepak Rawat: मॉर्निंग वाक करने गए दीपक रावत ने GSt का सामान चोरी करते पकड़ा

Deepak Rawat: मॉर्निंग वाक करने गए दीपक रावत ने GSt का सामान चोरी करते पकड़ा

सरस मार्केट क्षेत्र में प्रातः मॉर्निंग वॉक पर निकले आयुक्त दीपक रावत ने जीएसटी चोरी कर भारी मात्रा में लाये जा रहे व्यापारियों के सामान को जब्त किया। आयुक्त के संज्ञान में आया था कि हल्द्वानी शहर में कई ऐसे व्यापारी हैं जो बिना जीएसटी के सामान की सप्लाई कर रहे हैं।

आयुक्त ने मौके पर जीएसटी अधिकारियों को तलब किया। अधिकारियों द्वारा जांच कर पाया कि कुल 38 पैकेट सामग्री के बिना जीएसटी बिल के पाये गये। पैकेट में अलग-अलग प्रकार की सामग्री पाई गई, जिस पर नाम कुछ और ही लिखा था तथा सामग्री कुछ और ही निकली।

आयुक्त रावत ने आयकर, राज्यकर के अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों एवं सड़क मार्गों पर नियमित चैंकिग अभियान चलायें।रावत ने कहा किसी भी प्रकार की राजस्व की चोरी को संरक्षण नहीं दिया जायेगा।

मौके पर संयुक्त आयुक्त आयकर डीएस नगन्याल,डिप्टी कमिश्नर स्मिता भाष्कर, असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश मिश्रा व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि मौजूद थे।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!