उत्तराखंड में लगा कर्फ्यू Curfew In Uttarakhand नए साल के जश्न पर कोरोना के नए ओमिक्रोन का खतरा नज़र आएगा. राज्य में सावधानी पूर्वक रहते हुए नाईट कर्फ्यू लगाया गया है कई राज्यो में पहले ही इसको लागू कर दिया है. 30 दिसंबर की हल्द्वानी में होने वाली मोदी रैली पर भी इसका असर देखा जा सकता है.
राज्य में अब रात 11 बजे से लेकर मॉर्निंग पांच बजे तक ये लागू रहेगा. चुनावी साल के हिसाब से राज्य में नए वैरियंट को देखते हुए सावधानी बढ़ायी जा चुकी है. 31 की रात का जश्न मनाए जाने के लिए अब पर्यटन वाली जगह पर असर साफ तरह से देखा जाएगा. होटल पूरी तरह पैक नज़र आ रहे है. नई गाइड लाइन के बाद इसका असर साफ तरह से देखा जाएगा.