spot_img
Wednesday, March 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeक्राइमअमरदीप चौधरी हत्याकांड का खुलासा एसएसपी क्राइम फ्री हरिद्वार मुहिम

अमरदीप चौधरी हत्याकांड का खुलासा एसएसपी क्राइम फ्री हरिद्वार मुहिम

गैंगस्टर अमरदीप चौधरी हत्याकांड का हरिद्वार पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी गिरफ्तार किए है एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह क्राइम फ्री हरिद्वार बनाए जाने के लिए पुलिस अफसरों को जिले में अपराधी कदम ना रख सके ऐसे जनता के बीच पुलिस की छवि को बनाए जाने की मुहिम में जुटे हुए है

 

हत्याकांड में आपसी विवाद हत्या की वजह के रूप में पुलिस की जांच में आया था पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कनखल राजा गार्डन स्थित आरोपी के निजी आवास में हुई थी वारदात हत्याकांड में शामिल तीनों अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए  हत्या में प्रयुक्त अस्लाह व राउंड बरामद किए है कुछ ही समय में हत्याकांड का खुलासा किए जाने को लेकर जनता ने भी जिला पुलिस की प्रशंसा की है

 

एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज कनखल जगजीतपुर के राजा गार्डन में स्थित निजी आवास में अज्ञात बदमाशों द्वारा अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या करने एवं और अन्य मित्र को घायल करने संबंधी प्रकरण का कुछ ही घंटों के भीतर खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल उ0प्र0 के मेरठ निवासी तीनों बदमाशों को अस्लाह के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

 

अमरदीप के भाई की पत्नी श्रीमती शैफाली वैश की तहरीर पर थाना कनखल में अभियुक्त राजकुमार मलिक, मानू मलिक उर्फ गोली व हर्षदीप मलिक समस्त निवासीगण निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर कनखल के खिलाफ मु0अ0सं0 47/2023 धारा 302/307/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने फोरेन्सिक टीम व फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से 01 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस बरामद किया गया था मुकदमा लिखे जाने के कुछ घंटों के भीतर ही टीम ने तीनों अभियुक्तों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया

अभियुक्तों का विवरण
1. राज कुमार मालिक
2. मानू मालिक पुत्र राज कुमार मालिक
3. हर्षदीप मालिक पुत्र राज कुमार मलिक

 

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!